जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे प्लेटफार्म 6 में मानवता भूले लोग: 5 घंटे पड़ा रहा भिक्षुक का शव
हजारों लोग गुजरे किसी ने नहीं दिया ध्यान, गरीब नमाज कमेटी ने किया अंतिम संस्कार

जबलपुर, यशभारत। मानव सेवा की बड़ी-बड़ी बात करने वाले लोगों की मानवता उस समय जहन से बाहर नहीं आई जब रेलवे प्लेटफार्म-6 में एक भिक्षुक का शव पूरे पांच घंटे तक पड़ा रहा। हजारों लोग प्लेटफार्म से गुजरे लेकिन किसी ने भी मृतक भिक्षुक की तरफ ध्यान नहीं दिया। जीआरपी ने इसकी सूचना गरीब नमाज कमेटी को दी। कमेटी के सदस्यों ने मौके पर जाकर शव को उठाया और पुलिस की मदद से पीएम के लिए भिजवा दिया।

गरीब नमाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि सूचना मिली कि प्लेटफार्म-6 में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो मृतक शिव चौधरी गोपाल होटल निवासी निकला। जिसकी पत्नी घरों में झाडू पोंछा का काम करती है। मृतक रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहा था। प्लेटफार्म-6 के दुकानदारों ने बताया कि भिक्षुक की मौत सुबह 11 बजे हो गई थी। मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।