जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

रीवा में बिजली गिरने से 3 की मौत:MP में अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश; श्योपुर में बाढ़ में घिरीं 20 भैंसों की मौत

राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर-चंबल बेल्ट में लगातार चार दिन से बारिश जारी है। भोपाल में रातभर पानी गिरा। सुबह से भी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। नदी-नाले उफनाए हुए हैं और किनारों पर बाढ़ का खतरा है। श्योपुर में देर रात ढोढर क्षेत्र के माधो का डेरा गांव को जाने वाले रास्ते की पुलिया पर पानी आ गया। पानी में फंसने से 20 भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार भैंस जंगल से लौट रही थीं। प्रशासन ने भी भैंसों की मौत होने की पुष्टि की है।रीवा में 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 3 लोगों की जान चली गई।

भोपाल में भदभदा से लेकर कलियासोत और कोलार डैम तक के गेट खोलने पड़े। भोपाल-मंडीदीप रोड पर समरधा के पास एक साल पहले ही बना पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया। निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है। पार्वती उफनाने से श्योपुर-काेटा‎ हाईवे फिर बंद हो गया। रात 9‎ बजे तक खातौली पुल पर साढ़े आठ फीट पानी चल‎ रहा था। चंबल नदी में भी सोमवार को काेटा‎ बैराज के गेट खोलकर 152197 क्यूसेक पानी‎ छोड़ा गया है। इससे चंबल नदी और उफनाएगी। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा बांध गेट खोलकर सिंध नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। नदी किनारे से लोगों को दूर रहने को कहा गया है।

तस्वीर अमरगढ़ वाटरफॉल की है। भोपाल से 65 किलोमीटर दूर शाहगंज जाते वक्त खटपुरा गांव में विंध्याचल पर्वतों की गोद में 45 मीटर की ऊंचाई से झरना गिरता है।
तस्वीर अमरगढ़ वाटरफॉल की है। भोपाल से 65 किलोमीटर दूर शाहगंज जाते वक्त खटपुरा गांव में विंध्याचल पर्वतों की गोद में 45 मीटर की ऊंचाई से झरना गिरता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button