जबलपुरमध्य प्रदेश

रिटायर जीसीएफ अधिकारी का अप्राकृतिक संबंध, प्रेमी युवक ने जाल से निकलने कर दी हत्या

19 साल के युवक ने लोबर के नाड़े से घोंटा था गला, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत।
प्यार पवित्रता के बहुुत पास रहता है, एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका से दूर करना एक बुजुर्ग की मौत का कारण बन गया। हकीकत चौकाने वाली है,जीसीएफ फेक्ट्री रिटायर अधिकारी को अप्राकृतिक संबंध का ऐसा शौक लगा कि वह रूपया देकर युवकों के भविष्य से खिलवाड़ करने लगा। इसी श्रंखला में एक युवक उसका वर्षों से शिकार था।

इस युवक को जब एक युवती से प्रेम हुआ तो वह रिटायर सेवानिवृत्त अधिकारी के चुंगल से निकलना चाह रहा था, किंतु अप्राकृतिक कृत्यों शौकीन बुजुर्ग ने युवक के ऊपर इतना दबाव बनाया कि युवक को लगने लगा कि वह वृद्ध के जाल से नहीं निकल पाएगा।

अंत: इस प्रेमी युवक ने वृद्ध की हत्या कर खुद को इस चुंगल से तो निकल गया लेकिन आवेश में यह भूल गया कि पुलिस के हाथ लंबे होेते है। इस प्रेमी युवक को साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जुटी अधारताल पुलिस 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्याकांड का खुलासा करने में अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा, भरत बागरे सब इंस्पेक्टर, विजय सरेठा ,सहायक उपनिरीक्षक मोहन तिवारी, संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक मनोज पुरी , रीतेश, देवेन्द्र, मोहन , पंकज सहित उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी 19 वर्षीय संजू मेहतो एवं एक नाबालिग अपचारी बालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रामदास कठेरिया उनके साथ बीते कई साल से गलत कार्य कर रहा था। कुछ दिनों से दीपक अनाकानी कर गलत कार्य का विरोध करने लगा था। 12 जुलाई को दीपक अपने नाबालिग दोस्त के साथ रामदास के घर पहुंचा।

नाबालिग लड़का भी रामदास से परेशान था। दोनों घर पहुंचे तो रामदास ने उन्हें रुपयों का प्रलोभन दिया, लेकिन दोनों दोस्तों ने रुपए लेने से इंकार करते हुए किसी भी तरह का गलत कार्य करने से मना कर दिया। रामदास ने पूछा ऐसा क्यों तो संजू ने जवाब दिया कि अब हम बड़े हो गए हैं, हम भी एक लड़की से प्यार करते हैं। अब तुम्हारे साथ किसी भी प्रकार का संपर्क या संबंध हम लोग नहीं रखेंगे।

गुस्साए रामदास के द्वारा थप्पड़ मारने एवं गाली देने के बाद संजू और उसका नाबालिग दोस्त रामदास पर टूट पड़े। झूमाझटकी के बीच संजू ने अपने पहने हुए लोवर का नाड़ा निकालकर रामदास के गले में लपेटकर खींच दिया, जिससे रामदास अचेत होकर जमीन में गिर गया। गला घौंटकर रामदास की हत्या कर संजूअपने साथी के साथ घर चला गया।

यह था पूरा मामला
सीओडी से रिटायर्ड 65 वर्षीय रामदास कठेरिया शारदा नगर स्थित मकान में रहते थे। 12 जुलाई की शाम रामदास कठेरिया की बहन उनके घर पहुंची तो देखा कि भाई अचेत पड़े हुए हैं। बहन अपने भाई को एम्बूलेंस से लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने रामदास को मृत घोषित कर दिया। मृतक के गले में निशान मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस रामदास के घर आने-जाने वालों सहित पड़ोसियों से हर एंगल में पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की त्वरित पड़ताल करने के निर्देश दिए थे।

ऐसे वारदात को दिया अंजाम
– बाइक से पहुंचे दोपहर में 3 बजे पहुंचे थे आरोपी
– पनहरा पेट्रोल पंप में काम करते समय 4 साल पहले हुई थी मृतक से पहचान
– सीसीटीवी कैमरे में नंबर प्लेट सहित दिखी तीसरे नाबालिग दोस्त की बाइक
– हत्या करने के इरादे से नहीं गए थे आरोपी, विवाद के बाद कर दिया कत्ल

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button