जबलपुरमध्य प्रदेश
रिटायर्ड सेना अधिकारी को 5 हजार नहीं देना पड़ गया भारी : आरोपी ने तोड़ दिए कार के शीशे
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में पाच हजार रुपए ना देना रिटायर्ड सेना अधिकारी को उस वक्त भारी पड़ गया जब पड़ोसी ने पत्थर चलाकर कार छतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार दिलीप कुमार वर्मा 61 वर्ष निवासी पुष्पनगर कछपुरा मालगोदाम ने बताया कि वह भारतीय सेना अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त है। उसके पड़ोस में रहने वाला विवेक खरे (विक्की) का उसकेा फ ोन आया कि उसे शराब पीने के लिये 5 हजार रूपये चाहिये। उसने रूपये देने से मना किया तो उसे देख लेने की धमकी दी। दरमियानी रात उसके घर आकर गाली गलौज करते हुये विवेक खरे 5 हजार रूपये की मंाग करने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो उसके घर के सामने रखी उसकी हुण्डई आईटेन कार क्रमांक एमपी 04 सीबी 7987 को पत्थर मारकर सामने का कांच तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।