राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नवागत जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य तिवारी ने संभाला पदभार
बैठक में विभागीय अमले को मानकों अनुरूप लक्ष्यपूर्ति हेतु दिए निर्देश

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जबलपुर में नवागत जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य तिवारी ने 24 अक्टूबर 2025 को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण समारोह क्षेत्रीय संचालक सह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
लंबे समय से रिक्त चल रहे इस पद का कार्यभार श्री तिवारी ने प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजय पांडे से ग्रहण किया।
विभाग प्रमुख द्वारा श्री पांडे को उनके मूल पद टीकाकरण शाखा में डाटा प्रबंधन के कार्य हेतु पुनः नियुक्त किया गया।
बैठक में दिए दिशा-निर्देश
कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री तिवारी ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बैठक आयोजित की।
बैठक में उन्होंने सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को डाटा अपडेशन और रिपोर्टिंग में सटीकता बनाए रखने,
साथ ही लेखा प्रबंधकों को वित्तीय कार्यों में विभागीय मानकों और दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वागत एवं सम्मान
बैठक के दौरान पूर्व प्रभारी प्रबंधक विजय पांडे एवं जिला लेखा टीम द्वारा नवागत जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री तिवारी ने भी श्री पांडे को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की और उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में रहे प्रमुख अधिकारी
बैठक में डॉ. संतोष ठाकुर (जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी), सुभाष शुक्ला (आरबीएसके समन्वयक), श्री सिंह (एपिडेमियोलॉजिस्ट), सुनील शर्मा (डीपीसीओ), सीमांत ढिमोले (पीएमडीटी समन्वयक), रेखा साहू (लेखा प्रबंधक), राम पारखे (एम एंड डी अधिकारी), श्रीया अवस्थी, सुनील नेमा (विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक), संदीप नामदेव (अर्बन प्रबंधक), दीपा साहू (डीसीएम) सहित जिले एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।







