SPMCHP231-2 Image
देश

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर मल्होत्रा ने खाद्य विभाग सहित पंचायत तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेहरा,कलेक्टर दिलीप यादव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत की रही मौजूदगी

कटनी, कटनी। आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मध्य प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा ने खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित योजनाओं,कार्यक्रमों और गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत की मौजूदगी में श्री मल्होत्रा ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन) एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवंटित खाद्यान्न का उठाव समय पर हो, राशन की उपलब्धता नागरिकों को नियत समय पर हो। अधिकारी रैंडमली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का लक्ष्य निर्धारित कर निरीक्षण करें एवं कमियों को दुरुस्त करें। निगरानी समिति की बैठकें शासन की नीति के अनुसार समय-समय पर आयोजित की जाए। शालाओं में मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण ,पौष्टिक एवं शासन के निर्देशों के अनुरूप छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए। स्वादिष्ट भोजन गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि बीमारी एवं अस्वस्थता की प्रमुख वजह दूषित पानी और स्वच्छता का अभाव है। हम शासन की नीतियों और निर्देशों का पालन करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से कैसे कर सकते हैं इसके लिए कार्य योजना बनाकर फलीभूत करें। अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मेहरा और अधिकारियों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव एवं जानकारी ली। श्रीमती मेहरा ने योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए जिला प्रशासन और अधिकारियों को धन्यवाद कहते हुए खुशी जताई। समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिलहारे, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।FB IMG 1738160890669

FB IMG 1738160902009 FB IMG 1738160885791

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image