महाराष्ट्र और दिल्ली समेत सभी राज्यों में अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर पूरी तरह दिखने लगा है। इसके चलते राज्यों ने पाबंदियां नए सिरे से लगाना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को महाराष्ट्र में 18,466 नए कोरोना मरीज मिले, जो सोमवार के मुकाबले 51% ज्यादा है। राज्य में अकेले मुंबई में ही 10 हजार नए मामले मिले हैं।
दिल्ली में भी मंगलवार को 5481 नए कोरोना केस सामने आए हैं। तीन लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को राजधानी में 4099 नए मरीज मिले थे। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 14889 पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.7% हो गया है। राजधानी में 40% बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली रखने और वीकेंड पर शनिवार-रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया गया है।
राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी 634 नए केस मिले हैं, जो पूरे हरियाणा राज्य में मिले 1132 मरीजों का तकरीबन 50% है।
उधर, यूपी सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा-10 तक की ऑफलाइन पढ़ाई 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक के लिए बंद कर दी है। वहीं, जिन जिलों में एक्टिव केस 1000 से ज्यादा होंगे, वहां शादी-समारोह में भी मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। बंद स्थानों यानी हॉल में सिर्फ 100 मेहमान बुलाने, जबकि खुले स्थान यानी ग्राउंड पर क्षमता के 50% मेहमानों के आने की अनुमति होगी।