राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का ट्वीट: सीएम की दावेदारी के कारण प्रहलाद जी उनके परिवार को फोन टैपिंग का शिकार हुए तो इसकी जांच हो
जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने पेगास फोन टैपिंग मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और उनके परिवार को इससे गुजरना पड़ा है तो यह गलत है। इसकी जांच होना चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट के माध्यम से इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो एक वरिष्ठ नेता के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
मालूम हो कि पेगासस फोन टैपिंग कांड में दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का नाम सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। समर्थक जहां इसे पटेल को मिलने वाली किसी बड़ी जिम्मेदारी की वजह बता रहे हैं वहीं उनके विरोधी इसे उनका कद कम करने की राजनीति बताते हैं। फोन टैपिंग मामले में जो डाटाबेस सामने आया है उसके मुताबिक प्रहलाद पटेल के अलावा उनकी पत्नी, बेटे ,कुक, माली, सांसद प्रतिनिधि सहित 15 से ज्यादा करीबियों के फोन टेप किए गए थे।