जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे है। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा ने एक बयान जारी किया है। अपने बयान में वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि आज की राजनीति से मैं बहुत दुखी हूं, मुझे ओबीसी विरोधी बताया जा रहा है जबकि मैं ओबीसी वर्ग का वकील हूं और हमेशा से ही इसी वर्ग के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि दुखी मन के साथ बोलना पड़ रहा है असत्य को सत्य बनाकर ट्रोल आर्मी कर रही दुष्प्रचार। जिस याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कल निर्णय दिया उस याचिका में ओबीसी आरक्षण संबंधी कुछ भी नहीं था। मैंने तो सिर्फ प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को असंवैधानिक तरीके से कराए जाने को लेकर लगी याचिका पर पैरवी की है।
बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है
वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तोड़ मरोड़ कर और कांग्रेस को बुरा बनाते हुए बीजेपी जनता के सामने दुष्प्रचार कर रही है। मैंने जिन याचिकाओं में पैरवी करी वह संविधान एक रोटेशन प्रक्रिया और डिटरमिनेशन के लिए की थी आरक्षण से कोई दूर-दूर तक लेना-देना नहीं था।
ओबीसी के खिलाफ कोई याचिका नहीं लगाई
विवेक तन्खा ने कहा कि ओबीसी वर्ग के खिलाफ कभी कोई याचिका नहीं लगाई है। पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने जो रोटेशन बनाया था उसको लेकर याचिका लगाई गई थी। इससे सभी वर्ग को फायदा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट याचिका में जो भी स्टे दिया है वह सरकार के लिए है। ओबीसी के पक्षधर है इस वर्ग का हमेशा भला किया है। मैंने उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी है।