जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में विवाद : चाकु से हमला कर युवक का चेहरा बिगाडऩे की कोशिश
जबलपुर। थाना रांझी में देर रात दबंगों ने एक युवक के चाकु से वार कर चेहरा बिगाडऩे की कोशिश की। जब तक युवक सम्हला आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार नरेश कुमार बर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी नई बस्ती सुभाषनगर ने रिपोर्ट दजज़् करायी कि वह अपने घर के पास बैठा था। तभी अजय उर्फ अज्जू चौधरी, आकाश, बल्लू चौधरी गाली गलौज कर रहे थे । उसने गालियां देने से मना किया तो तीनेां एक राय होकर जान से मारने की धमकी देने लगे। तभी आरोपी अजय उर्फ अज्जू ने विवाद करते हुए चाकू जैसी चीज से हमला कर उसे दाहिने गाल में एवं आकाश चौधरी ने कड़ा से वायें गाल में हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।