रांझी में युवती से दुराचार: किसी को रेप की बात बताई तो जान से जाएगी
जबलपुर।
रांझी थानाक्षेत्र में एक शोहदे ने दुकान के अंदर घुसकर युवती से रेप कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद लफंगे ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली एक लड़की मोबाइल दुकान संचालित करती है, जहां 16 अगस्त को उसके निखिल इब्राहिम पहुंचा और पहचान होने के कारण काफी देर तक यहां-वहां की बात करता रहा। थोड़ी देर बाद युवती जब दुकान के पीछे बने कमरे में गई तो निखिल भी उसके पीछे-पीछे चला गया और अश्लील बातें करने लगा। युवती ने उसके इरादे भांपकर उसे वहां से जाने को कहा, लेकिन निखिल ने जबरदस्ती शुरू कर दी और फिर युवती से रेप कर दिया। घटना के बाद निखिल ने उससे कहा कि यदि उसने किसी को कुछ बताया कि वह बदनाम तो होगी ही, साथ ही वह उसे जान से भी मार देगा। शोहदे की धमकी से युवती डर गई और कई दिन तक शांत रही, लेकिन फिर वह हिम्मत करके थाने पहुंची, जहां उसने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी पर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।