रांझी में बर्थडे पर धायं-धायं : बदमाश ने दोस्त के पेट में मार दी गोली, हालत नाजुक, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। रांझी में अपने बर्थ डे सेलीब्रेट करते हुए एक बदमाश ने अपने ही दोस्त के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पूरा मामला रिछाई का है। दरअसल आरोपी छोटू का जन्मदिन था। दोस्तों ने एक छोटी पार्टी दी थी, जिसमें आरोपी ने सेलिब्रेशन करते हुए कट्टे से आसमान में तीन राउंड फायर किए और फिर दोस्त को शूट कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छोटी खेरी अधारताल निवासी रोहित दाहिया उम्र 22 साल अपने दोस्त छोटी उर्फ धनबहादुर का जन्मदिवस सेलिब्रेट करने रिछाई गया हुआ था। जहां बदमाश ने फायरिंग शुरु कर दी। बताया गया है कि दोस्तों ने आरोपी को फायरिंग से रोका भी था, लेकिन वह एक के बाद एक फायरिंग करता जा रहा था। पीडि़त युवक बदमाश छोटू उर्फ धनबहादुर के पास ही खड़ा था, जिसके चलते आरोपी ने पहले तो आसमान की ओर फायर किए और फिर पास में ही खड़े दोस्त के पेट में गोली चला दी। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपी युवक को तलाश करने में जुटी है।