जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में नकली चाबी लगाकर उड़ा दी एक्टिवा

जबलपुर, यशभारत। रांझी के रावण पार्क से एक एक्टिवा को शातिर चोरों ने नकली चाबी लगाकर उड़ा लिया। जब एक्टिवा चालक पार्क पहुंचा तो वाहन गायब था। उसने यहां-वहां खोजा लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो थकहार कर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप पाठक निवासी संजय नगर ने बताया कि वह किसी काम से अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसबी 2202 से पार्क गए हुए थे। जहां शातिर चोरों ने एक्टिवा चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज में शातिर चोरों को तलाश करने में जुटी है।