जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में देवर ने भाभी से की मारपीट :न्यू ईयर पार्टी में डांस को लेकर हुआ विवाद

जबलपुर, यशभारत। रांझी के गोकलपुर में सोमवार की दरमियानी रात न्यू ईयर पार्टी में डांस करने को लेकर घर आई भाभी से देवर ने जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच मेें लिया है।
जानकारी अनुसार पीडि़ता अनुप्रीती राजपूत 39 वर्ष पति विनोद राजपूत निवासी गोकलपुर ने बताया कि वह रिश्तेदारों के साथ नए साल के जश्र को लेकर पार्टी में बाहर थी। जब घर लौटी तो रिश्ते में लगने वाला देवर मनोज राजपूत उससे झगड़ा करने लगा। जब उसने झगड़ा करने से मना किया तो कहने लगा कि पार्टी में डांस क्यों कर रही थीं। जब उसने कहा कि वहां तो सभी डांस कर रहे थे, ऐसे में उसका डांस करना गलत कैसे हो गया। जिसके बाद देवर ने आंव देखा ना तांव और जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।