जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में गैंगवार के दो आरोपियों को दबोचा : 2020 में हुआ था काउंटर मामला दर्ज, रंजिशन दिया था फायरिंग की वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। रांझी के बड़ा पत्थर में 16 अक्टूबर को हुई फायरिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों ने ही मिलकर दुर्गा पंडाल के पास भंडारा के दौरान दूसरी गैंग के ऊपर फायरिंग की थी।
रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गैंगवार के दोनों आरोपी सत्यम कुछवाहा और शिव पटैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के वक्त निक्की गुप्ता, अद्भुत बर्मन अपने साथियों के साथ बड़ा पत्थर के पास दुर्गा पंडाल के पास बैठे थे, तभी तरुण पटैल और उसके साथियों पर फायरिंग की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि 2020 में दोनों ही गैंग के गुर्गों के बीच फायरिंग हुई थी। तरुण पटैल भी कुख्यात आरोपी है जिसका जिला बदर भी किया गया था।