रांझी थाने में हंगामा : भतीजे के गुनहगार पर कार्रवाई ना होने पर भाजपा नेत्री ने दिया धरना
प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या, एक महिने बाद भी आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत प्रताडऩा से तंग आकर मेडिकल दुकान संचालक भतीजे द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर आज बुधवार को भाजपा नेत्री और पूर्व पार्षद ने पुलिस पर गुनहगारों को बचाने के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गयीं। उनका आरोप है कि एक महिना बीत जाने के बाद भी उनके भतीजे को प्रताडि़त करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर 2021 को मेडिकल दुकान संचालक सौरभ साहू ने आरोपियों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने मौत को गले लगाने के पहले वीडियो बनाकर पूरी सच्चाई भी बयां की थी, जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी तो बनाया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिसको लेकर भाजपा नेत्री सदारानी साहू आज थाने धरने पर बैठ गयीं और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने की माँग की। ताकि उनके परिजनों को न्याय मिल सके। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।