रमेश मेंदोला फिर बने आलंपिक संघ के अध्यक्ष, प्रशांत उपाध्यक्ष
जबलपुर। मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के चुनाव होटल गुलजार में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें इंदौर के रमेश मेंदोला को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि जबलपुर के दिग्विजय सिंह को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है। भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक राजेंद्र भंडारी की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी संजय सरवटे ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत सिंह, बीडी शर्मा, अनिल धूपर, ओम सोनी, विश्वास सारंग, मोहन यादव, संजय सेठ, संदीप जयसवाल एवं विजयपाल जबकि संयुक्त सचिव के रूप में वीरेंद्र सिंह ठाकुर, डीके विद्यार्थी, विवेक एवं प्रशांत कुशवाहा को चुना गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व एक बार फि र जीतू जिराती को सौंपा गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में राजेंद्र ठाकुर, संजय यादव, श्रीकांत तिवारी ,राजेश चौबे, लोक बहादुर, बीएस राजपूत, सारिका गुप्ता आदि शामिल हैं । यह चुनाव 4 वर्ष के लिए आयोजित किए गए।