Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश
रंग फागुन 2022 : आज से तीन दिवसीय ‘नाट्य एवं कला समारोह का होगा आगाज

जबलपुर, यशभारत। जीविका आश्रम स्थित ‘जीविका कला केन्द्र, समाज में, विशेषकर ग्रामीण समाज में कला संबंधित छुटपुट गतिविधियाँ आयोजित करता रहा है। अपने इन कार्यक्रमों को विस्तार देने के लिए, साथ ही रंगकर्म को गाँवों की ओर तक ले जाने के लिए, आज से 20 अप्रैल, 2022 तक ‘रंग-फागुन के नाम से तीन-दिवसीय ‘नाट्य एवं कला समारोहÓ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नाट्य के विभिन्न अनछुए रुपों का प्रदर्शन किया जाएगा ।