कटनीमध्य प्रदेश

युवराज स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में निकल रही विशाल शोभायात्रा, मार्ग में जगह जगह पुष्पवर्षा

कटनी। बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली श्रीमदभागवत कथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के उपलक्ष्य में आज शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा में बदरी प्रपन्नाचार्य जी रथ पर मौजूद रहकर शहर वासियों को अपने आशीष से अभिसिंचित कर रहे है। स्टेशन के पास से निकली शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों ने भी जुलूस मार्ग पर पेयजल, काफी, चाय का इंतजाम किया। कई स्थानों पर आरती उतारी गई। आयोजन को सफल बनाने में समिति के नंदकिशोर खंताल नंदू भैया अपनी टीम के साथ जुटे हैं।

शोभायात्रा में श्रीमद्भागवत के जजमान भी बग्घियों में सवार होकर शामिल हुए। उनका भी स्वागत किया गया। भजन कीर्तन मंडलियां, चांचर मंडलियां आकर्षण का केंद्र रही। पीली साड़ी में कलश लिए सैकड़ों महिलाएं चल रही थीं। उल्लेखनीय है कि बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति द्वारा 15 दिसम्बर से लेकर 22 दिसम्बर तक श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जाना है। कथा स्थल शिवमंदिर, श्री मसुरहा जी का बाड़ा शिव नगर में आयोजन होना है। यहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शोभायात्रा स्टेशन रोड लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई। शिव मंदिर मसुरहा जी के बाड़ा शिवनगर में यात्रा का समापन होगा। कल से प्रतिदिन लोगों को कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।Screenshot 20241215 145406 Photos2 Screenshot 20241215 145458 Photos2 Screenshot 20241215 145424 Photos2 Screenshot 20241215 145436 Photos2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button