जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
युवक को चाकू से गोदकर उतार दिया मौत के घाट, क्षेत्र में हड़कंप : आरोपी गिरफ्तार , जांच जारी

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ कोतवाली थाना अंतर्गत देर रात हत्या का मामला सामने आया है जिसमें जयकुमार सोनी नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना से करीब 500 मीटर दूर चकरा घाट व गणेश घाट के बीच युवक का रक्त रंजित शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनाते हुए जांच व कार्यवाही शुरू की। मृतक आदतन बदमाश बताया जा रहा है। घटना के आरोपी तथा कारणों की विस्तृत जानकारी के लिए टी आई कोतवाली को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया है। अन्य सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है।