युवक और वृद्ध की मौत : शहपुरा में ट्रेन से कटा युवक, सिविल लाइन में बंदी ने तोड़ा दम
पुलिस जांच जारी
जबलपुर। थाना शहपुरा अंतर्गत जहां एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक वृद्ध ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। ट्रेन से कटे युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। तो वहीं, वृद्ध की मौत की गुत्थी सुलझाने पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब पूरी जांच के बाद ही मामलों का पटाक्षेप हो सकेगा।
जानकारी अनुसार रेल्वे स्टेशन भिटौनी शहपुरा से पुलिस को सूचना मिली कि विक्रमपुर भिटौनी खण्ड बिलखरवा रेल्वे फ ाटक के आगे डाउन ट्रेक में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष की टे्रन से कट कर मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात मृतक की तलाश पतासाजी जारी है।
काट रहा था आजीवन कारावास
तो वहीं , थाना सिविल लाईन में अनुराग शर्मा उम्र 51 वर्ष केन्द्रीय जेल जबलपुर ने सूचना दी कि हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास के दण्ड से दंडित बंदी मिठाईलाल मंगलिया उम्र 68 वर्ष निवासी नेता कॉलोनी अधारताल का स्वास्थ्य ठीक नही होने पर जेल चिकित्सक द्वारा 14 जुलाई को जांच एवं उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफ र किये जाने पर जेल बल की अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान बंदी की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जंाच में लिया है।