जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यादव काॅलोनी में पुलिस का छापा आॅटो में घरेलू गैस भरने वाले को दबोचा, एचपी कंपनी के 5 सिलेण्डर जप्त

जबलपुर, यशभारत। यादव काॅलोनी चैकी पुलिस ने घरेलू गैस का इस्तेमाल आॅटो में किए जाने पर एक व्यक्ति को गिरफतार किया। आरोपी के पास एचपी कंपनी के 5 सिलेण्डर जप्त किए गए हैं।
थाना लार्डगंज सूचना मिली कि यादव कालोनी में डाक्टर रोमा चटर्जी अस्पताल की बाजू वाली गली में यादव कालोनी निवासी संतोष पटेल घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी आटो में रिफलिंग कर गैस भर रहा हैं। पुलिस ने जानकारी लगने के बाद मौके पर जाकर देखा तो गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक तेजी से भाग गया आटो में गैस रिफलिंग कर रहे व्यक्ति को पकड़ा गया

जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी यादव कालोनी बताया कब्जे से 5 एचपी कंपनी के गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू 2 विधुत मोटर मय सटक एक रेग्यूलेटर सप्लायार एवं गैस रिफलिंग के नगदी 2000 रूपये जप्त करते हुये आरोपी संतोष पटेल के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285,34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका . आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक सतीश झारियाए चैकी प्रभारी यादव कालोनी दिनेश गौतमए सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटवए प्रधान आरक्षक रंगेश पटेलए भगवान सिंहए राकेश एवं आरक्षक अरूण सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button