Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत ब्रेकिंग : अधारताल में चाकुओं से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट
- जबलपुर यश भारत | अधारताल थाना अंतर्गत गौतम नगर बगीचा में आज रविवार की शाम रंजिश में हुई झड़प के दौरान हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर 28 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया| वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए| जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में लहूलुहान युवक को मेडिकल में भर्ती किया ; जहां इलाज के दौरान चंद घंटों में ही युवक ने दम तोड़ दिया |
- जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आशीष केवट महाराजपुर का निवासी है जिसका आज गौतम नगर बगीचा अधारताल में हमलावरों से तीखी झड़प हुई |इस दौरान हमलावरों ने चाकुओं से युवक पर अनेक बार किए और मौके से फरार हो गए| घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है| तो वहीं दूसरी ओर मेडिकल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के बाद अधारताल पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुटी है|