यशभारत अपडेट : मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से कटनी सतना रेलमार्ग अवरुद्ध, आउटर और स्टेशनों पर रोका गया ट्रेनों को, डीआरएम कटनी के लिए रवाना

कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन में आज दोपहर करीब 3 बजे कटनी से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे जबलपुर कटनी सतना रेलमार्ग बाधित हो गया। बताया जाता है कि कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले मालगाड़ी के डिब्बे क्रमांक 13, 14 और 15 अचानक पटरी से उतर गए। बताया जाता है कि रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जा रहा है। घटना के बाद रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जबलपुर से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी कटनी के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जाता है कि मालगाड़ी मैनपुरी से आई थी और कटनी से बीना कीओर जा रही थी। घटना के बाद मालगाड़ी के 11 डिब्बों को अलग करते हुए मुड़वारा स्टेशन की ओर रवाना किया गया और इसके बाद पटरी से उतरे हुए डिब्बों को पटरी से हटाने का काम शुरू हो गया है ज़ जिससे रेल यातायात को सुचारू किया जा सके। घटना की जांच भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मण्डल रेल प्रबंधक भी कटनी के लिए रवाना हो चुके हैं। मेन स्टेशन से मुड़वारा आने वाला ट्रैक प्रभावित हुआ है।
इनका कहना है
कटनी से एक सीमेंट लोड मालगाड़ी आज दोपहर आउटर पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना में 3 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। सुधार कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही रेल यातायात सामान्य हो जाएगा। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
रोहित सिंह
एरिया मैनेजर
न्यू कटनी जंक्शन


