
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना के ओरैया में एक 22 बर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें युवक ने किसी युवती का जिक्र करते हुए लिखा है कि उसका विवाह कहीं और तय हो गया है और अब वह जी नहीं पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ओरिया निवासी सिद्धांत कुमार ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। जैसे ही परिजनों ने अपने लाडले को मौत के फंदे में झूलता हुआ देखा तो उनकी चीखें निकल गयी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पड़ताल शुरु की तो अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जाता है कि सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसकी प्र्रेमिका का विवाह कहीं और तय हो गया है। जिसके बाद अब वह जिंदगी से हार चुका है। पुलिस पड़ताल में लगी है।