मौका मिलते ही देते थे लूट व चोरी की वारदात को अंजाम
शातिर बदमाशों को जीआरपी ने स्टेशन से दबोचा
जबलपुर यश भारत/ मुख्य रेलवे स्टेशन में मौका मिलते ही लूट एवं चोरी की वारदात अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को जीआरपी ने उस समय घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया जब लूट के दो आरोपी बीती रात किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए स्टेशन में घूम रहे थे जैसे ही जीआरपी टीम की नजर शातिर बदमाशों पर पड़ी तो उन्होंने मौके से भागने का प्रयास किया जिन्हें बाद में घेराबंदी कर दबोच लिया गया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर एक और आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार करने में जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी उक्त कार्रवाई डीएसपी रविंद्र कुमार गौतम के निर्देशन पर जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप एएसआई आर्यन शुक्ला एएसआई सुशील सिंह केके तिवारी अरुण तिवारी नारायण मिश्रा श्रीराम यादव एवं गजराज सिंह द्वारा की गई/
जानकारी के अनुसार सिंधी कैंप हनुमान ताल निवासी 20 वर्षीय वेदांत नामदेव पिता गोपाल दास नामदेव 21 वर्षीय टलगत मोहल्ला हनुमान ताल निवासी 21 वर्षीय मदुसिर उस्मानी पितर रजा उस्मानी विगत 15 फरवरी को मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की टिकट विंडो पर एक यात्री का पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए थे पर्स के अंदर यात्री के पांच हजार रुपए एवं अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे उक्त मामले की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा जीआरपी में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद जीआरपी ने वेदांत नामदेव एवं मुदासिर उस्मानी को प्लेटफार्म नंबर 6 से गिरफ्तार कर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया इसी तरह से 14 फरवरी को मदार छल्ला लाल बहादुर शास्त्री नगर का रहने वाला 22 वर्षीय जफर अंसारी पिता खुर्शीद अंसारी ने प्लेटफार्म नंबर 6 की टिकट विंडो के पास से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर मौके से फरार हो गया था पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने जफर अंसारी का ठिकाना बताया जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और जफर को गिरफ्तार कर तीनों के पास से लूट एवं चोरी का माशुरुका जप्त किया गया जीआरपी द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ करने में लगी हुई है जिनसे और भी मामला का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है/