मोदी और शाह से बड़ी जीत चाहते हैं वीडी समर्थक !
कटनी में प्रदेशाध्यक्ष के समर्थकों ने लिया खजुराहो में देश की सबसे बड़ी जीत का संकल्प
कटनी, यशभारत। कटनी के भाजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि खजुराहो संसदीय सीट से वीडी शर्मा की जीत वाराणसी और गांधीनगर की जीत से भी बड़ी हो। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्याशी हैं, जबकि गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह।
मुड़वारा विधानसभा कार्यालय के शुभारंभ का कल भाजपा कार्यालय से जो प्रेस नोट भेजा गया, उसमें बकायदा जिक्र किया गया है कि कटनी के कार्यकर्ताओं ने देश की सबसे बड़ी जीत खजुराहो में दर्ज करने का संकल्प लिया है। राजनीति में महत्वाकांक्षा होना आम बात है, फिर इस बार खजुराहो में जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं, उसमें बीजेपी बड़ी जीत दर्ज कर भी सकती है, क्योंकि यह सीट सपा के हवाले कर कांग्रेस एक तरह से मैदान से हट चुकी हैं। कांग्रेस नेता हालांकि गठबंधन धर्म निभाने की बात जरूर कर रहे हैं, किंतु का्र्यकर्ताओं का आक्रोश समझौते के बाद ठंडा पड़ चुका है।
इसी के मद्देनजर भाजपा ने अपनी जीत का टारगेट शायद इस इलाके में इतना बड़ा कर दिया है कि मोदी और शाह की सीटों पर मिलने वाली जीत का फासला भी पीछे छूट जाए। टिकट घोषित होने के बाद बिना देर किए पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।
कल लोकसभा संयोजक और प्रभारी योगेश ताम्रकार तथा सदानंद गौतम की मौजूदगी में मुड़वारा व बहोरीबंद क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोले गए, जबकि इसके दो दिन पहले विजयराघवगढ़ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन हो चुका है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की ओर से इस सीट पर किये गए समझौते के बाद अभी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किये जाने से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हो पा रहे।
विपक्ष की कोई गतिविधियां दिखलाई नही पड़ रही, ऐसी स्थिति में स्वाभाविक है बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ होगा। वैसे आम जनता के नजरिये से देखा जाए तो खजुराहो का चुनाव नीरस हो चुका है।
कांग्रेस के सीधे तौर पर मैदान से हटने और भाजपा में टिकट रिपीट होने की वजह से जनता का चुनाव के प्रति उत्साह काफूर हो चुका है। बातचीत में आम लोग कहते हैं कि चुनाव में अब कुछ भी नया नहीं बचा, जिसको लेकर जिज्ञासा हो। इस सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत तय है। शायद इसी जोश में कटनी के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सीटों से भी बड़ी जीत हासिल करने का टारगेट फिक्स कर चुके हैं। वीडी शर्मा के समर्थक देश मे सबसे बड़ी जीत की धमक के साथ उन्हें दोबारा संसद पहुंचाना चाह रहे हैं ताकि मोदी और शाह के सामने भी उनके नेता का कद बड़ा रहे।
भाजपाई सूत्रों के मुताबिक खजुराहो क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए टारगेट फिक्स कर दिया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी से एक लाख वोटों की बढ़त चाहिए ताकि आठ विधानसभा क्षेत्रों में आठ लाख वोटों से अधिक के बड़े अंतर से जीत दर्ज की जा सके। पिछला चुनाव वीडी शर्मा 5 लाख वोटों के अंतर से जीते थे, तब सामने कांग्रेस के विधायक नाती राजा की पत्नी कविता सिंह थी।
इस बार परिस्थितियां थोड़ा सहज है लिहाजा वीडी ने जीत का टारगेट बढ़ा कर लिया है और इसी के अनुरूप चुनाव का प्रबंधन देख रही अपनी टीम को मैसेज भी कर दिया है कि प्रयास इस लक्ष्य के लिए किए जाएं। कल मुड़वारा तथा बहोरीबंद क्षेत्र के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन अवसर पर यही बात निकलकर सामने आई।