भोपालमध्य प्रदेश
मैहर में भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, बच्चे सहित 7 गंभीर

सतना।मैहर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल के सभी डॉक्टर मौके पर मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी घायल रीवा निवासी पाठक परिवार से हैं।