जबलपुरमध्य प्रदेश

मेडिकल चिकित्सा विभाग का नटवरलाल गिरफ्तार : पुलिस कर्मी के भाई-बहनों की नौकरी लगाने के नाम पर लिए थे 11 लाख

बालाघाट पुलिस पहुंची गढ़ा थाने, आरोपी को गिरफ्तार कर साथ ले गई, करीब 400 लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा गया

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया था जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने 11 लाख रुपए हड़पने वाले दलाल को, सुरक्षा प्रभारी के साथ मिलकर दबोच लिया। जिसके बाद गढ़ा पुलिस ने मामला दर्जकर, केस डायरी और आरोपी को बालाघाट पुलिस को सौंप दिया। दरअसल यह पूरा मामला पैसे लेकर मेडिकल में वॉर्ड ब्याय व हेल्थ ऑफिसर की सरकारी नौकरी दिलवाने का है। जिसमें एक दलाल ने बड़ी ही होशियारी के साथ पुलिस के जवान से उसके भाई व बहनों की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए हड़प लिया। इतना ही नहीं दलाल ने भोपाल से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बकायदा जारी कर दिया। लेकिन जब पुलिस के जवान को शक हुआ तो उसने अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे। जिसके बाद दलाल ने मेडिकल डीन से मिलकर पैसे वापस करने का आश्वासन दिया और आज सीधे डीन के ऑफिस में पहुंच गया। लेकिन जब पुलिस के जवान को शक हुआ तो दलाल यह भांपकर वहां से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस जवान ने मेडिकल सुरक्षा प्रभारी के साथ मिलकर दलाल को वहीं दबोव लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बालाघाट निवासी जवान दिनेश कुमार सलामें ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रभूषण अडग़ने बालाघाट का निवासी है और उसने भाई बलराम सिंह और बहनें धनवंती सलामें और ज्योति सालामें की मेडिकल अस्पताल में सरकारी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया और बतौर रिश्वत उससे 11 लाख की रकम ले ली। जिसमें 3.50 लाख रुपए ऑन लाइन और 7.50 लाख रुपए कैश वसूले।

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया
पीडि़त दिनेश कुमार ने बताया कि जब सरकारी नौकरी लगाने में समय निकल रहा था तो उन्होंने पैसे वापस मांगे। जिसके बाद दलाल चंद्रभूषण अडग़नेे ने भोपाल से जारी फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया और उन्हें दिया।

मेडिकल डीन से दिलवा दूंगा पैसे
पीडि़त दिनेश ने बताया कि जब लेटर जारी होने के बाद भी मेडिकल का बुलावा नहीं आया तो उन्होंने दलाल से पैसे मांगे। जिसके बाद दलाल ने दो टूक कह दिया कि पैसे तो मेडिकल डीन के पास है, तुम चलो ऑफिस मैं उनसे पैसे लेकर तुम्हें दे दूंगा।

डीन के ऑफिस में घुस गया दलाल
कल दोपहर को दलाल चंद्रभूषण अडग़ने उम्र 48 साल तय प्लान के तहत मेेडिकल अस्पताल के डीन ऑफिस में घुस गया और वहां बैठा रहा। शातिर ठग को भांपकर जब पीडि़त दिनेश कुमार ने डीन ऑफिस में पूछताछ की तो पाया कि डीन साहब अभी नहीं है, जिसके बाद दलाल वहां से रफूचक्कर होने के लिए भागने लगा।

सुरक्षा प्रभारी ने दबोचा
दिनेश कुमार ने बताया कि जैसे ही दलाल चंद्रभूषण अडग़ने डीन ऑफिस के पीछे के दरवाजे से भागने लगा उन्होंने सुरक्षा प्रभारी के साथ मिलकर दलाल को दबोच लिया। यह देख मेडिकल में हंगामा मच गया और अफरातफ री का माहौल निर्मित हो गया।

पहले भी मेडिकल अस्पताल आ चुका है दलाल
विकास नायडू मेडिकल सुरक्षा प्रभारी ने मामले की मामले जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक चंद्रभूणक अटावले को गार्ड बाउंसर के साथ मिलकर दबोचा है। जो डीन ऑफिस में घुस रहा था। पुलिस को मामले की सूचना दी है।

गढ़ा पुलिस ने बालाघाट पुलिस के किया सुपुर्द
गढ़ा पुलिस के एसआई वीरेन्द्र तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर, डायरी मय मुलजिम सहित बालाघाट पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आगे की कार्रवाई बालाघाट पुलिस करेगी।

करोड़ों रुपए हड़पे
पीडि़त दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में अनेक बेरोजगारों को सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर अब तक करोड़ों रुपए हड़प चुका है। जिनसे नटरवरलाल ने पैसे लिए हैं, उनको इसी तरह से भटकाता है और फर्जी शासन के आदेश थमाकर ठगने का सिलसिला जारी रखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button