मुस्लिम समुदाय की बात मप्र सरकार ने मानी: 20 अगस्त मुहर्रम पर अवकाश घोषित की अधिसूचना जारी
भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने मुस्लिम समुदाय के आग्रह को मानते हुए अब मुहर्रम की छुट्टी 20 अगस्त को करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है.
19 अगस्त की छुट्टी हुई कैंसिल
बता दें कि मध्य प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किए जाते हैं. 26 दिसंबर 2020 में जारी अधिसूचना के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त तय की थी. हालांकि अब मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर सीएम शिवराज के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने 19 अगस्त की छुट्टी कैंसिल कर 20 अगस्त पर शासकीय अवकाश रखने का फैसला किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने भी 19 अगस्त को ही मुहर्रम का शासकीय अवकाश घोषित किया था. चूंकि मुहर्रम का पर्व 20 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार से अपील कर अवकाश को 19 की बजाय 20 को देने की अपील की थी. जिसे सरकार ने मान लिया था. इसके बाद कई और राज्यों में भी अवकाश बदला गया है.
मनेगा सद्भावना दिवस
सामान्य प्रशासन ने 20 अगस्त को सभी सरकारी दफ्तरों में सद्भावना दिवस मनाने का आदेश दिया था. हालांकि 20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी के चलते आज यानी कि 19 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सद्भावना दिवस का आयोजन किया जाएगा. सुबह 11 बजे सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को सभी के प्रति समानता का भाव रखने की शपथ दिलाई जाएगी.