मुस्कान प्लाजा में व्यापारी खेल रहे थे ताश की पत्ती : 1 लाख 41 हजार बरामद, 6 गिरफ्तार
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा की सूचना पर हुई कार्रवाई, फ रार 2 की तलाश जारी


जबलपुर, यशभारत। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा की सूचना पर थाना विजयनगर की टीम ने मुस्कान प्लाजा पर दबिश देकर, जुआ खेल रहे 6 जुआडिय़ों को रंगे हाथ दबोच लिया। जिनके कब्जे से नगद 1 लाख 41 हजार 700 रुपए एवं 6 मोबाइल जब्त किए गए हैं। वहीं, पुलिस को देख 2 आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली की थाना विजयनगर अंतर्गत मुस्कान प्लाजा ब्लॉक-ए की सातवीं मंजिल में फ्लैट नंबर 714 में जुआ फ ड़ चल रहा है, जिसके बाद तत्काल विजयनगर श्रीमती सोमा मलिक को निर्देशित किए जाने पर पूरी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी । फ्लेट नम्बर 714 का दरवाजा खुलवाया गया, जहां कमरे में 8 व्यक्ति जुआ मन्ना खेल रहे थे। जैसे ही जुआडिय़ों ने पुलिस को देखा तो भगदड़ मच गयी, इसी दौरान 2 आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों सतीश जैन 40 वर्ष, आशीष कुमार जैन 34 वर्ष दोनों निवासी पुरानी चरहाई विजय कटपीस के बाजू में लार्डगंज, सृष्टी यादव 32 वर्ष निवासी समदडिय़ा काम्पलेक्स कोतवाली, सुरेन्द्र ठाकुर 24 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी , राहुल बिसेन 23 वर्ष निवासी शर्मा आटा चक्की के पास आमनपुर मदनमहल, राजेन्द्र कुमार परिहार 54 वर्ष निवासी घड़ी चौक विजयनगर को दबोचा। जिन्होंने भागने वालों के नाम सुन्नी बबेले निवासी विकास नगर विजयनगर एवं ब्रजेश रावत निवासी दमोहनाका बताया। पकड़े गए जुआरियों के पास एंव फ ड़ से अनेेक कम्पनियों के 6 मोबाइल फ ोन एवं नगद 1 लाख 41 हजार 700 रूपये जब्त कर, कार्यवाही करते हुये फ रार 2 जुआरियों की तलाश जारी है।