मुख्यीमंत्री डॉ मोहन यादव का मंडला आगमन आज….. ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था… पढ़ें पूरी खबर

मंडला, यश भारतl आज 16 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन सह लाड़ली बहना हितग्राही कार्यक्रम हेतु ग्राम टिकरवारा, मंडला में मुख्यमंत्री का आगमन
1- विशिष्ट अतिथि कार पार्किंग –
विशिष्ट अतिथि कार सभा स्थल के मुख्य द्वार के दाहिने ओर मैदान में पार्क होंगें।
2- कार पार्किंग-
A. गोविंद भवन एवं संत कृपाल आश्रम के सामने स्थित मैदान पार्किंग P-1 मे शासकीय अधिकारियों एवं मंचासीन गणमान्य नागरिकों के वाहन पार्क होंगें।
B. टिकरवारा आंगनवाड़ी केंद्र/ग्राम पंचायत भवन के सामने – नैनपुर, बम्हनी बंजर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों की पार्किंग ग्राम पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र के सामने स्थित खाली मैदान पार्किंग P-5 में पार्क होंगे वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
C. टिकरवारा धौरगांव रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राउंड मंडला की ओर से लिमरूआ, धौरगांव रोड से आने वाले समस्त वाहन पार्किंग स्थल P-2 में पार्क होंगे वहां से जनता पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
3. बस पार्किंग व्यवस्था
हिरदे नगर मेला स्थल
1. मंडला ब्लॉक की ओर से आने वाली बसें एवं वधु पक्ष के वाहन महाराजपुर, पोंडी तिराहा, किंगफिशर होटल, कोरगाँव से हिरदे नगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग P-3 में पार्क होंगे।
2. बिछिया ब्लॉक से आने वाली बसें एवं वधु पक्ष के वाहन हाईवे से प्रथम ढाबा बायपास होते हुए कोर गाँव से हिरदे नगर मेला स्थल पहुंच कर पार्किंग P-3 में पार्क होंगे।
3. नैनपुर ब्लॉक से आने वाले वाहन बसें एवं वधू पक्ष के वाहन बम्हनी, महाराजपुर, पोंडी रेलवे क्रॉसिंग से किंगफिशर होटल से होते हुए कोरगाँव से हिरदे नगर मेला स्थल पहुंचकर पार्किंग P-3 में पार्क होंगे।
4 डायवर्सन व्यवस्था
a. नांदिया तिराहा – नैनपुर, सिवनी, बालाघाट जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नांदिया तिराहा से डिठौरी होकर जाएंगे।
b. नैनपुर (निवारी तिराहा) – मंडला, जबलपुर, रायपुर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन डिठौरी नांदिया तिराहा होते हुए जाएंगे।
5. नो एंट्री (भारी वाहन)
1) बम्हनी अंजनिया तिराहा – कार्यक्रम के दौरान अंजनिया तिराहा से ठरका – मंडला की ओर कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक नहीं आएंगे।
2) नांदिया तिराहा – नांदिया तिराहा से आगे ग्वारा, ठरका एवं टिकरवारा की ओर कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम समाप्ति तक नहीं आएंगे।
3) हृदय नगर – टिकरवारा पुल – आमजन के पैदल आवागमन हेतु पुल के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पैदल आवागमन चालू रहेगा।
नोट – आम नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनज़र वीआईपी मार्ग में मिलने वाले समस्त मार्गों का उपयोग ना करते हुए परिवर्तित या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
कलेक्टर ने किया टिकरवारा-हिरदेनगर पुल का निरीक्षण, पुल के दोनों तरफ रहेंगे बैरिकेट्स
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बंजर नदी पर निर्माणाधीन टिकरवारा से हिरदेनगर को जोड़ने वाले पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम के दौरान भीड़ को देखते हुए पुल के दोनों ओर बेरीकेटिंग कराएं। यहां से वाहनों का यातायात बंद कराएं, केवल पैदल जाने वालों के लिए मार्ग को खुला रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि पुल से टिकरवारा की ओर बनी एप्रोच रोड के साईड में पर्याप्त साईड फिलिंग कराएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसडीएम नैनपुर आशुतोष ठाकुर सहित संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 16 अप्रैल को टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं एसपी रजत सकलेचा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में मंचीय व्यवस्था, मीडिया कक्ष, सुरक्षा के प्रबंध, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, मंडप, वर-वधु पक्ष के रिश्तेदारों के लिए बैठने की व्यवस्था, व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, ग्रीन रूम, लोकार्पण/भूमिपूजन गैलरी, पार्किंग आदि तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं टेंट व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी तैयारियां शाम तक पूर्ण करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम नैनपुर आशुतोष ठाकुर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास रोहित बड़कुल, सीईओ जनपद पंचायत मंडला विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थित रहे।