माढ़ोताल में पांच महीने पुराना कंकाल मिलने से सनसनी : करौंदा नाला के आखिरी छोर पर मिला कंकाल, सिर गायब, आज होगा पीएम
जबलपुर, यशभारत। शहर के माढ़ोताल क्षेत्र में 17 दिसंबर की शाम को एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल पुरुष का है या महिला का ये आज पीएम के बाद स्पष्ट हो पाएगा। कंकाल का सिर गायब है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जानवर उठा ले गए होंगे। कंकाल पांच महीने पुरानी प्रतीत हो रही है।
माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक 17 दिसंबर की शाम को स्थानीय व्यक्ति करौंदा नाला के आखिरी छोर पर लकड़ियां बिनने गया था। वहां एक कंकाल देख उसने थाने में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर कंकाल को समेट कर पीएम के लिए भिजवाया गया। कंकाल ऐसी जगह मिली है, जहां अमूमन कोई जाता नहीं है। यह नाला का आखिरी छोर है और काफी बदबू रहता है। कंकाल देख लग रहा है कि यह चार से पांच महीने पुरानी होगी।
तो सुसाइड का है मामला
टीआई पांडे के मुताबिक कंकाल के पास ही एक पेड़ है। उस पर एक गमछा बंधा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि मरने वाला वहां सुसाइड के उद्देश्य से ही गया होगा। लाश सड़ने पर गमछे का आधा हिस्सा सहित गिर गया होगा। इसके बाद जानवर नोच खाए होंगे। कंकाल महिला का है या पुरुष का, यह पता नहीं चल पा रहा है। आज शनिवार 18 दिसंबर को कंकाल का पीएम कराने पर ही स्पष्ट होगा। माढ़ोताल पुलिस ने मर्ग कायम कर पांच महीने के अंदर दर्ज गुमशुदगी के प्रकरणों से कंकाल के बारे में पता लगाने में जुटी है।