मानसिक विक्षिप्त ने खुद का काटा गला : गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रिफर

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के किंदरई थाना अंतर्गत दादरी ग्राम में मानसिक विक्षित ने खुद का गला काट लिया जिसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दादरी ग्राम निवासी तीरथ मसराम पिता भागू लाल मसराम उम्र 40 वर्ष अपने घर पर था और घर के लोग बाहर कुछ काम कर रहे थे अज्ञात कारणों के चलते किचिन में रखी चाकू से तीरथ ने अपना गला काट लिया। इस बात की सूचना परिजनों ने किंदरई पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही और यह लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मानसिक विक्षित ने यह कदम क्यों उठाया। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक मानसिक विक्षित ने ख़ुद के गले मे चाकू मार लिया है। फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है।