माढोताल मॆ स्कूटी सवार वृद्ध को बस ने कुचला: इलाज के दौरान दर्दनाक मौत
जबलपुर यश भारत | थाना माढोताल अंतर्गत ग्राम रैगवा लाल हवेली के पास एक स्कूटी सवार वृद्ध को तेज रफ्तार बस ने सीधी टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि वृद्ध वाहन समेत रोड से छिटककर दूसरी ओर जा गिरा और बुरी तरह लहूलुहान हो गया आसपास के लोगों और राहगीरों ने आनन-फानन में जैसे तैसे घायल पड़े हुए अचेत वृद्ध को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई| वही बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी रोडवेज बस ने स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसबी 18 50 के चालक मगनलाल जैन पिता पंचम लाल जैन 74 वर्ष एसबीआई कॉलोनी संगम नगर थाना कोतवाली निवासी वृद्ध जो किसी काम से वहां जा रहे थे उसी दौरान बस ने तेज रफ्तार के साथ जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बस चालक को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|