माढ़ोताल में डंपर ने स्कूटी सवार को कुचला : युवक की इलाज के दौरान मौत
जबलपुर। थाना माढ़ोताल अंतर्गत कंटगी रोड पर एक बेलगाम डंपर ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान आज हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डंपर जब्त कर, चालक को तलाश करने में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस को शैल्वी अस्पताल से सूचना मिली कि मृतक मंदीप रोहितास उम्र 20 वर्ष निवासी सिद्धनगर हनुमानताल का सड़क दुर्घटना में घायल होने से उपचार हेतु भर्ती हुआ था और इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया।
तनाव में आकर दे दी जान
तो वहीं, दूसरी ओर एक युवक ने तनाव में आकर मौत को गले लगा लिया। थाना पाटन में महेन्द्र सिंह लोधी उम्र 46 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड पाटन ने पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा गोविंद सिंह रात लगभग 8 बजे घर आकर सो गया था सुबह 7 बजे तक न जगने पर आवाज दी, बेटे की कोई आवाज न आने पर दरवाजे मं धक्का दिया तो देखा कि बेटा गोविंद कमरे मे लगे पंखे मे रस्सी से फांसी पर लटका था , बेटे गोविंद उम्र 21 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामले की जांच में जुटी है।