जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल के स्टार सिटी में चाकूबाजी : युवक को दबोचकर ताबड़तोड़ किए वार, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के स्टार सिटी में देर रात आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से ताबड़ातोड़ वार कर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। आनन-फानन में पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास यादव पिता वीरेन्द्र यादव 23 साल निवासी चमन नगर ने शिकायत देते हुए बताया कि स्टार सिटी मोढ़ पर अंकित केवट खड़ा मिला जो उसे देखकर गालीगलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर, चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।