मांडू में मिली नाबालिग की लहूलुहान लाश : हत्या के संदेह में गढ़ा पुलिस करीबियों को लेकर पहुंची जबलपुर

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय अतुल अपनी बहन- बहनोई के घर उनसे मिलने के लिए पीथमपुर गया था। पीथमपुर पहुंचने के बाद अतुल रहस्यमय तरीके से गायब हो गया फि र 2 दिन बाद 13 जून को उसकी लाश धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू के कांकड़ा की गहरी खाई मिली। परिजन अपने बच्चे को तलाशते रहे, उधर धार पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए दफ ना दिया। बच्चे की तलाश करते हुए परिजन धार जिले के मांडव थाना पहुंचे। बच्चे के कपड़े, फ ोटो और अन्य सामग्री को देखने के बाद अतुल की मां निर्मला मिश्रा ने मृतक की पहचान अपने बेटे के रूप में की।
मां निर्मला ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या कर लाश खाई में फेंकी गई है। निर्मला ने कहा कि उसके दामाद, दामाद के पिता व बहन ने उसके बेटे की हत्या की है। धार पुलिस ने मामले की संपूर्ण जांच गढ़ा पुलिस के सुपुर्द की है। गढ़ा पुलिस अतुल की हत्या के संदेह में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जबलपुर पहुंची है। संदेहियों से सघन पूछताछ चल रही है। गढ़ा पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफ ाश करेगी। अतुल की मां निर्मला मिश्रा ने बताया कि 11 जून को बेटा अतुल जीजा अभिषेक मिश्रा निवासी पीथमपुर से मिलने के लिए घर गढ़ा से निकला था। अभिषेक ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। अभिषेक मिश्रा ने हमारी बेटी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से अभिषेक और उसके परिजन दहेज की मांग कर परेशान करने लगे थे। हमारे परिवार ने दहेज देने से साफ इंकार कर दिया था, जिसका बदला लेने के लिए अभिषेक और उसके पिता, उसकी दोनों बहन और बहनोई ने सुनियोजित प्लान बनाकर बेटे की हत्या कर दी। गढ़ा थाना में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सूचना पर धार पुलिस के पास पहुंची मां निर्मला मिश्रा ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की फ रियाद की।