भोपालमध्य प्रदेश

महिला पुलिसकर्मी पर अधेड़ महिला के साथ थाने में मारपीट करने, धमकाने का आरोप : पुलिस जांच जारी

रीवाl जिले की एक महिला पुलिसकर्मी पर सतना में एक अधेड़ महिला के साथ थाने में मारपीट करने और धमकाने का गंभीर आरोप लगा है।

 

पीड़िता ने सतना पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला करीब साढ़े तीन लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमें महिला आरक्षक पर आरोपित के पक्ष में दबाव बनाने और वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने के आरोप लगे हैं।

 

3.69 लाख उधार लिए थे, पैसे मांगने पर धमकाया

शहर के सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह ने शिकायत में बताया कि माधवगढ़ निवासी जावेद खान नाम का व्यक्ति पहले उसके मकान में किराएदार था। उसने अपनी परेशानियां बताकर उनसे ₹70,000 और बाद में ₹2,99,000 उधार लिए थे। दो साल में पैसे लौटाने का वादा किया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। जब आशा सिंह ने पैसा मांगना शुरू किया तो रीवा की महिला आरक्षक साई खान ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

 

थाने में मारपीट करने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि 24 अप्रैल को कुछ पुलिसकर्मी उसे घर से जबरन कोलगवां थाना लेकर आए, जहां महिला आरक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद से महिला दहशत में है। थाने का बाहर का एक वीडियो भी सामने आया है।

 

जावेद पर मामूली धाराओं में FIR

पीड़िता के मुताबिक, शिकायत के बावजूद पुलिस ने जावेद के खिलाफ केवल साधारण मारपीट और लेन-देन विवाद में एफआईआर दर्ज की है। जबकि महिला आरक्षक पर हमले के आरोप में कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई।

 

वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने का आरोप आशा सिंह ने बताया कि जावेद खान से जब भी पैसे मांगने की कोशिश की, साई खान ही फोन पर जवाब देती थी और वर्दी का रौब दिखाकर धमकाती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शाहीन की मिलीभगत से जावेद शराब का अवैध कारोबार भी कर रहा है, और पुलिस उसे बचा रही है।

 

पूछताछ के दौरान हुआ विवाद

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि रीवा यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ महिला आरक्षक साई खान ने आशा सिंह पर फोन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था, जिसके चलते पूछताछ के लिए आशा सिंह को बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और आशा सिंह को चोटें आईं। फिलहाल आशा सिंह और जावेद खान के बीच पैसों के लेन-देन के विवाद की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu