भोपालमध्य प्रदेश
महिला क़े गले से सोने की चेन लूटकर फरार हुआ आरोपी : घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच जारी

ग्वालियर lग्वालियर में फिर एक बार पैदल जा रही महिला के गले से सरेआम गले से सोने की चेन लूटने की वारदात सामने आई। दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है l महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरगांव गेट के पास हुई घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है मामले की जांच जारी है l
घटना के बाद पीड़ित घबराई महिला ने पुलिस को दी सूचना। मौके पर महाराजपुरा थाना पुलिस पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लील सीसीटीवी फुटेज में सुबह के समय महिला पैदल दूध लेने निकली थी तभी पीछे से युवक पैदल आया और महिला के गले से सोने की चैन लूटकर भाग गया, महिला ने कुछ देर तक उसका पीछा किया पर महिला पकड़ नहीं सकींl पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी हैl