महावीर जयंती : धूमधाम से निकली श्री जी की भव्य शोभायात्रा, रंगोली सजाकर स्वागत

कटनी, यशभारत। जीयों और जीने दो के उद्घोषक भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में महावीर चौक से श्री जी की भव्य शोभायात्रा घंटाघर, गर्ग चौराहा, हीरागंज, गोलबाजार, मेन रोड, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, जवाहर चौक से होते हुये महावीर कीर्ति स्तंभ में समाप्त हुई। धर्म यात्रा में बैण्ड, धर्मध्वज लिये अश्वरोही आर्कषक झांकी, रात्रिकालीन पाठशाला के बच्चे जय-जयकार के नारे लगाते युवजन भजन गाते नृत्य करते, भक्तजन महिला मंडल के सदस्यॉ चल रही थी। जगह जगह रंगोली सजाकर, आरती उतारकर श्री जी की भव्य आगवानी की गई। रथ एवं पालकी पर सवार श्री जी को लेकर भक्तगण चल रहे। दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति, विद्यासागर नवयुवक मंडल, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, जैन मिलन, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद्, दिगम्बर जैन सोशल गु्रप, रायल जिनाज्ञा परिवार, अनेकांत परिषद, गुरू भक्त मंडल, हाउसिंग बोर्ड जैन समाज बालिका मंडल, श्री 1008 शांति सागर रात्रि कालीन पाठशाला, भगवान महावीर विकलांग पुर्नस्थापना केन्द्र, चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी, दिगम्बर जैन शिक्षा संस्था, ज्ञानोदय संगीत मंडल, गौशाला जैन भक्त मंडल बंगला महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल थे। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा आरती उतारकर अगवानी की गई। इस अवसर पर हाऊसिंग बोर्ड जैन समाज द्वारा सुभाष चौक में भोजन वितरण किया गया। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा खिचड़ी वितरण किया गया। ज्ञानोदय संगीत मंडल द्वारा खीर वितरण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
शोभायात्रा में पंचायत समिति महासभा अध्यक्ष संजय जैन, विनी जैन, पंचम जैन, शैलू जैन, शरद सरावगी, सुकमाल जैन, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, मिथलेश जैन, राकेश जैन कक्का, राजू जैन, अंकुर जैन, अरविन्द्र जैन, मोनू जैन, लम्पू जैन, विजय कुमार विश्व, मगन जैन, कैलाश जैन सोगानी, डॉ अखिलेश जैन, अनिल जैनए, रमेशचंद भजन सागर, शरद जैन, बंटी जैन, सतेन्द्र जैन, शिम्पी जैन, मयंक जैन, मुकेश चंदेरिया, शरत जैन, मोनू सिंघई की उपस्थिति रही।
फोटो नंबर 21 है
सामूहिक रूप से मंदिर में णमोकार महामंत्र का जाप
विश्व नवकार दिवस पर श्री पारसनाथ दिगंबर जिनालय बाकल में धर्म और विश्व शांति की आकांक्षा को हृदय में संजोकर सकल जैन समाज ने पंच परमेष्ठी पद में विराजमान अरिहंत सिद्ध आचार्य और सभी साधुओं को समर्पित अपनी श्रद्धा भक्ति और बनियावत होकर प्रात: 8 बजे सामूहिक रूप से मंदिर की में णमोकार महामंत्र का जाप किया। सामूहिक जाप में नरेंद्र सिंघई, मनोज मोदी, डॉक्टर सुबोध जैन, पवन मोदी, आनंद जैन, सौरभ जैन, सौरभ साहूकार, कैलाश जैन, अरविंद सिंघई, पीयूष जैन, प्रमोद मोदी, सुरेन्द्र सिंघई, अनिल मोदी, अशोक सिंघई सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल के सदस्यो की उपस्थिति रही।

