महाराष्ट्र में शुक्रवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दो कार की आमने-सामने की टक्कर में चार की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे पर कायगांव के करीब हुआ. बताया जा रहा है कि एक कार औरंगाबाद की ओर जा रही थी. वह कायगांव के करीब ही पहुंची थी कि सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी. दोनों कार की रफ्तार तेज थी. दोनों कार की टक्कर के बाद तेज आवाज हुआ जो कुछ दूर तक सुनाई दिया.
तेज आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे. लोगों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के साथ ही दोनों ही गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं. सूचना पाकर पुलिसकर्मियों की एक टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने आम नागरिकों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे वाहन में फंसे लोगों को निकाला. सभी को तत्काल उपचार के लिए गंगापुर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया. गंगापुर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स ने चार को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में घायल अन्य लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि एक कार औरंगाबाद और दूसरी कार अमरावती की थी. फिलहाल, पुलिस ने हादसे का शिकार हुए दोनों वाहनों को सड़क किनारे करा आवागमन शुरू करा दिया है. हादसे की वजह तेज रफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.