मध्य प्रदेशराज्य

महापर्व :  51 फिट रावण के पुतले का हुआ दहन : रामदल समिति द्वारा कराया गया आयोजन

Table of Contents

सिवनी यश भारत:-नगर की सेवाभावी संस्था श्री रामदल समिति द्वारा दशहरा पर्व रात्रि के समय परम्परागत रूप से बड़े मिशन ग्राउंड में मनाया गया, इस हेतु दशहरा का प्रमुख्य आकर्षण दशानन रावण मिशन स्कूल के मैदान में प्रारम्भ हुए वाले इस आयोजन में श्री रामदल समिति के संरक्षक मंडल के जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक विधायक दिनेश राय,नपा अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया(पदेन) तथा राजकुमार खुराना, नरेश दिवाकर, शंकर लाल सोनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर संस्कारधानी जबलपुर के माँ नर्मदा की नित्य आरती करने वाले आचार्यो द्वारा श्री रामचन्द्र जी की भव्य महाआरती हुई और फिर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो में श्री राम की बाललीला के साथ श्री हनुमान जी की लीला का मंचन हुआ,इसके बाद कलाकारों के द्वारा नरसिंह अवतार का भव्य मंचन किया गया।

इस बार बुराई के प्रतीक रावण का पुतला 51 फिट का महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा निर्मित किया गया था। जिस पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी दहन के दौरान नजर आई, श्री राम श्री लक्ष्मण के अग्निबाणों से रात्रि 11 बजे इसका दहन किया।गया। इस दौरान आकाश में आकर्षक आतिशबाजी हुई।

 दशहरा पर्व के लिए मिशन स्कूल ग्राउंड को व्यवस्थित की गई थी, यहां बेरिकेटिंग की जाकर हर वर्ग के लिए अलग अलग व्यवस्था रखी गई थी। जिसमे वरिष्ठ बुजुर्गों के लिए, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई, पूरे ग्राउंड में सीसी टीव्ही कैमरे लगाए गए थे साथ ही कलेक्टेड आफिस रोड, एसपी आफिस रोड़, चौपाटी रोड तथा मिशन ग्राउंड पर पार्किंग की व्यवस्था रखी गई थी।

रावण दहन के उपरांत यहाँ से विजय यात्रा प्रारंभ हुई जो शुक्रवारी से मुख्य शोभायात्रा में शामिल हुई। इस विजय यात्रा में प्रभु श्री राम श्री लक्ष्मण और श्री हनुमान जी आकर्षक रथ पर सवार होकर नगर भृमण किया। देर रात तक कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button