जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

महाकौशल में बिछेगा सड़कों का जाल: केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- विकास के लिए रोड अच्छे होने चाहिए

जबलपुर, यशभारत। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाकौशल में 5,315 की लागत से बनने वाली 543 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करने आए हैं। मंडला में 1261 करोड़ रुपए की लागत से 329 किमी लंबे 5 राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्होंने शिलान्यास किया। जबलपुर में 4054 करोड़ रुपए की लागत से 214 किमी लंबे 8 राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास भी करेंगे।

गडकरी ने कहा कि विकास के लिए रोड अच्छे होने चाहिए। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। वनवासियों के लिए जो सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक तौर पर पिछड़े हैं, उनका विकास करना राज्य एवं केंद्र सरकारों की प्राथमिकता है। इसके लिए रोड अच्छे बनने चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गडकी जी से मैंने कान्हा नेशनल पार्क को सीधे रोड से जोडऩे और नेशनल हाईवे बनाने का आग्रह किया है, ताकि हमारे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आएं और हमारे लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके।

जबलपुर में करेंगे 8 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत

जबलपुर में 8 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। इनमें 3,332 करोड़ की लागत से बनने वाली 7 सड़कों की आधारशिला रखी जाएगी। एक सड़क का लोकार्पण हो रहा है। ये हृ॥्रढ्ढ द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरण नदी से सिंधु नदी तक की फोरलेन सड़क है। इसकी लंबाई 53 किलोमीटर है। यह सड़क 722 करोड़ रुपए से बनेगी। इसके अलावा, जबलपुर से कुंडम, बरेला से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग से कुश्नेर, कुश्नेर से अमझर और कुंडम से निवास सड़क समेत जबलपुर एलिवेटेड कॉरिडोर एक्सटेंशन का लोकार्पण किया जाएगा।

लोगों का क्या होगा फायदा

सड़क के ज्यामितीय सुधार से यात्रा सुगम व सुरक्षित होने के साथ यात्रा समय में कमी।
पर्यटन एवं धार्मिक स्थल, भेड़ाघाट, अमरकंटक, कान्हा नेशनल पार्क जाने में सुविधा।
परियोजना से छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश तक चावल एवं स्टील ट्रकों का आवागमन सुगम, यात्रा समय में कमी से ईंधन की बचत।
औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन और रोजगार अवसरों को बढ़ावा।
हृ॥्रढ्ढ के तहत आने वाली 4054 करोड़ से 213 किमी की परियोजना एवं प्रस्तावित परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास
722 करोड़ की लागत से हिरण नदी सें सिंदूर नदी के बीच 53 किलोमीटर की सड़क बनेगी।
बरेला से मानेगांव फोरलेन 16 किलोमीटर की सड़क 652 करोड़ की लागत से बनेगी।
मानेगांव से नेशनल हाइवे का फोरलेन सड़क निर्माण होगा। 20 किलोमीटर की सड़क 917 करोड़ रुपए से बनेगी।
नेशल हाइवे 45 से कुश्नेर तक फोरलेन का चौड़ीकरण, 36 किलोमीटर की सड़क 911 करोड़ से बनेगी।
कुश्नेर से अमझर की फोरलेन सड़क चौड़ीकरण, जिसकी लंबाई 23 किलोमीटर है, उसे 613 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा।
जबलपुर से कुंडम तक की टू लेन सड़क 42 किलोमीटर की होगी। इसकी लागत 126 करोड़ होगी।
सीआरआईएफ के तहत कुंडम- निवास 23 किलोमीटर की सड़क का निर्माण 35 करोड़ से किया जाएगा। इसका शिलान्यास किया जाएगा।
दमोह नाका-रानीताल- मदन महल फ्लाईओवर में दमोह नाका रैम्प का विस्तार किया जाएगा। इसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी, उसे 78 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
एक नजर जबलपुर रिंग रोड पर

लंबाई -112 किलोमीटर
लागत -3100 करोड़ रुपए
जबलपुर के सभी दिशाओं में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग मिलते हैं। प्रस्तावित 112 किलोमीटर की बाहरी रिंग रोड सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को कनेक्ट करती है। जब यह सड़क बन जाएगी, तो शहर के आंतरिक दबाव को कम करेगी।

परियोजना के मुख्य आकर्षण

मेजर ब्रिज- 04
बायपास- 00
अंडरपास- 07
मेजर इंटरसेक्शन- 01

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button