महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु की रास्ते मे बिगड़ी तबीयत अस्पताल ले गए परिजन,डॉक्टर ने कहा – हो गई मौत

सिवनी यश भारत:-जिले के छपारा थाना अंतर्गत आज दोपहर के समय राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के समीप महाकुंभ से लौट रहे एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई। जिसको छपारा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के एक व्यक्ति बृज गोपाल मालू 63 साल अपने परिवार के 12 सदस्यों के साथ प्रयागराज से यात्रा कर लौट रहे थे। तभी छपारा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित एक ढाबे में चाय पीने रूके जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें परिजनों ने फौरन छपारा अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके साथ मौजूद परिवार के लोगों ने बताया कि 17 फरवरी को हैदराबाद से निकले थे जो महाकुंभ में स्नान करने के बाद वह कल बनारस पहुंचे थे। और बनारस से वापस लौट कर छपारा के समीप पहुंचे तभी बृज गोपाल मालू की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें छपारा अस्पताल लाया गया था वही पिता की मौत को देख उनके बेटे केशव मालू की भी तबियत बिगड़ गई। फिलहाल बेटे का इलाज छपारा अस्पताल में जारी है। वहीं मृतक के शव को एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद ले जा रहे हैं।