उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक महिला और उसकी बच्ची का तालाब में तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पता चला है कि महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसने अपनी बच्ची के साथ सुसाइड कर लिया.
देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहा गांव के रहने वाले रामू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के कसया के कुड़वा दिलीपनगर में सीमा से 2009 में हुई थी. बताया जा रहा है कि सीमा का अपनी सास और जेठानी से विवाद होता रहता था और पति भी उसे ताने मारता रहता था. बीते 16 नवंबर को सीमा के हाथ से दवा की शीशी जमीन पर गिर गई. इसी बात से कहासुनी शुरू हुई थी. इसके बाद सीमा अपनी 5 साल की बच्ची के साथ घर छोड़कर चली गई.
महिला के पति ने इसकी सूचना उसके घरवालों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के मोबाइल में एक ऑडियो मिला, जिसमें वह कह रही है, “हम पोखरे में आत्महत्या करने जा रहे हैं. हमारा पैसा बैग में है, उससे मेरा अंतिम संस्कार कर देना.” इसी के आधार पर पुलिस ने 17 नवंबर को पोखरे में शव ढुढ़वाया, लेकिन उस दिन नहीं मिला. 18 नवंबर को महिला और उसकी बेटी का शव तैरता हुआ दिखाई दिया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के मायके वालों ने इस दौरान हंगामा किया और दामाद पर हत्या का आरोप लगाया. सीओ रुद्रपुर जिलाजीत सिंह ने बताया कि पोखरे से शव को बरामद कर लिया गया है. उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.