मध्य प्रदेश में तैनात होंगी महिला पुलिस वालंटियर, मुरैना व विदिशा से शुरुआत
भोपाल । मध्य प्रदेश में महिला पुलिस वालंटियर योजना लागू होगी। इसके लिए मुरैना और विदिशा जिले का चयन किया गया है। योजना के तहत गांव, वार्ड में एक महिला पुलिस वालंटियर बनाई जाएगी, जो महिलाओं के विरूद्ध अपराध के संबंध में कार्रवाई में सहायता करेगी। उन्हें एक हजार रुपयेे प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
यह सहमति गुरुवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध तथा घरेलू हिंसा के प्रकरणों में की गई कार्रवाई की समीक्षा के दौरान बनी। यह योजना केंद्र सरकार की है और पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे दो जिलों में लागू किया जाएगा। बैठक में महिला अपराध शाखा का नाम बदलकर महिला सुरक्षा शाखा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिले। इसके लिए ऐसे प्रकरणों में न्यायालयों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए। प्रदेश में गत छह माह में अपहृत 5,205 बालिकाओं को उनके घर पहुंचाया गया है, जो कुल अपहृत 8,566 बालिकाओं का 60.8 फीसद है। उन्होंने निर्देश दिए प्रत्येक बालिका को ढूंढ़कर सही सलामत उसके घर पहुंचाया जाए। बैठक में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।