जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मध्य प्रदेश:खंडवा में दो बड़े कारोबारियों के चार ठिकानों पर GST टीम के छापे, टैक्स चोरी का आरोप
खंडवा में गुरुवार सुबह GST की टीम ने छापामार कार्रवाई की। शहर के दो बड़े कारोबारियों के चार स्थानों पर कार्रवाई हुई है। इनमें बीड़ी कारोबारी सुंदरलाल चौधरीमल के फर्म, गोडाउन और डिटर्जेंट कारोबारी की साबुन फैक्ट्री, दफ्तर पर छापा पड़ा है। GST अफसरों के मुताबिक दोनों कारोबारियों द्वारा लगातार GST टैक्स की चोरी की जा रही थी। GST के चलते कार्रवाई की है।