मध्यप्रदेश उपचुनाव : BJP अध्यक्ष की चारों सीटों पर स्थानीय नेताओं से रायशुमारी
खंडवा लोकसभा से दावेदार हर्ष सिंह व अर्चना चिटनीस से वन-टू-वन चर्चा
मध्यप्रदेश में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर BJP अगले सप्ताह उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चारों सीटों पर स्थानीय नेताओं के साथ रायशुमारी कर रहे हैं। खंडवा लोकसभा सीट से दावेदार हर्ष सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस से शर्मा ने अलग-अलग चर्चा की।
बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय नेताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। ये रूटीन बैठक है। केंद्रीय हाईकमान जिसका नाम तय कर देगा, कार्यकर्ता उसके लिए काम मे जुट जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अलावा सतना, आलीराजपुर और सतना जिलों के अध्यक्ष व स्थानीय नेताओं को रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी को लेकर बैठक में बुलाया गया है।
खंडवा लोकसभा से दावेदार हर्ष सिंह चौहान ने बैठक से बाहर आने के बाद सिर्फ इतना कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। फिलहाल, इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। यहां से टिकट की दूसरी दावेदार अर्चना चिटनिस ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगी। मैं कोई भी दावेदारी करने नहीं आई हूं। BJP सांसद गणेश सिंह का कहना है कि रैगांव से स्थानीय नेता को ही टिकट देना चाहिए, क्योंकि बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ने के बाद क्षेत्र में ध्यान नहीं देता है। इसलिए हम भी यही मांग करते हैं कि पार्टी से स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिया जाए। ओबीसी वर्ग को टिकट दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि रैगांव अनुसूचित जाति बहुल सीट है। यहां से एससी उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, जबकि अन्य सीटों पर स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं को ही टिकट दिया जाएगा। हर वर्ग के हिसाब से पार्टी फैसला करेगी।