जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में शोर करने पर रॉड से छात्र पर हमला : लहूलुहान हालत में पीडि़त पहुंचा थाने, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के बसेरा बार के सामने दरमियानी रात एक छात्र को आरोपी पिता और पुत्र ने शोर करने पर रॉड से सिर में हमला कर, लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीडि़त छात्र उसी हालत में थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने एफआईआर कर फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ शर्मा निवासी गोरखपुर छात्र है। जो दरमियानी रात अपने दोस्तों के साथ बसेरा बार के पास खड़ा था। तभी आरोपी रामवतार गुप्ता और उनका बेटा उत्कर्ष गुप्ता वहां पहुंचे और शोर कम करने के लिए गाली गलौच करने लगे। जब पीडि़त ने रोका और उत्कर्ष ने लोहे की रॉड से सिर में हमला कर, घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।